Coronavirus India Updates: भारत में पिछले करीब साढ़े छह महीने में 24 घंटे में सबसे कम 16,311 कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,66,595 हो गए, जिनमें से 1,00,92,909 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 161 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,160 हो गई. आंकड़ों के अनुसार 1,00,92,909 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.43 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी 2,22,526 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.13 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
Coronavirus Updates:
कोविशील्ड’ टीकों की पहली खेप ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से रवानान्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जरवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत के मद्देनजर ‘कोविशील्ड’ टीकों की पहली खेप मंगलवार तड़के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से रवाना हुई.
गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 25,000 बूथों पर शुरू होगान्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 25,000 बूथों पर 16 जनवरी से शुरू होगा. इसी दिन देश के अन्य हिस्सों में भी राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत होगी और प्राथमिकता दिए गए समूहों से ताल्लुक रखने वालों को टीके लगाए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ के 2.67 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोविड-19 का टीकान्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारी की जा रही है. राज्य में पहले चरण में 2.67 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए 99 टीकाकरण केंद्र चिन्हित किए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए तैयारी की जा रही है.
उत्तराखंड टीकाकरण कवायद के लिए पूरी तरह तैयार: उप्रेतीन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सोलह जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 के टीकाकरण के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए 4943 सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया गया है.
छत्तीसगढ़ में 853 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टिछत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 853 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,90,084 हो गई है.राज्य में सोमवार को 102 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1029 लोगों ने घर पर पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 853 मामले आए हैं.